Viral Jokes in Hindi: हंसने-मुस्कराने से व्यक्ति मानसिक रूप से तो स्वस्थ रहता ही है, साथ ही मानसिक रूप से भी बेहतर महसूस करता है. व्यक्ति के खुश रहने से आसपास का माहौल सकारात्मक बनने के साथ छवि भी बेहतर करता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1) बॉस - छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
एम्पलॉयी - सर लेकर देखनी है... कैसी लगती है?
2) पति - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है
पत्नी - हां जरूर, क्यों नहीं...
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,तो पानी क्यों नहीं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर राजू से - बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
राजू - जेबरा
टीचर - वो कैसे?
राजू - वो ब्लैक एंड व्हाइट है न.
4) हवलदार - सर दशहरा पर सभी कैदियों ने जेल में रामायण प्ले किया था...
जेलर - यह तो अच्छी बात है, इसमें इतना परेशान क्यों हो रहे हो?
सर परेशानी यह है कि हनुमान बना कैदी अभी तक संजीवनी बूटी लेकर नहीं आया है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नही.)