Viral Jokes in Hindi: हंसना-मुस्कराना जीवन में बेहद जरूरी है. अगर आप खुश रहेंगे तो आस-पास का माहौल भी सकारात्मक बना रहेगा. इसके अलावा हंसने-मुस्कराने से मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहा जा सकता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1) मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है?
छात्र- जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.
2) पत्नी - तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है,
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो कि उबासी ले रहे हो।
पति - मैं उबासी नहीं ले रहा, बोलने की कोशिश कर रहा हूं,
लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) सब्जीवाला - भैया, मैडम जी इंग्लिश मीडियम से पढ़ी हैं क्या...?
पति आश्चर्यचकित होते हुए - हां लेकिन तुम्हे कैसे पता...?
सब्जीवाला - क्योंकि मैडम टमाटर नीचे और कद्दू उसके ऊपर रख रही हैं.
4) लड़का - क्यूं रो रही हो?
लड़की - मेरे मार्क्स बहुत कम आए हैं.
लड़का - बता कितने आए हैं?
लड़की - सिर्फ 80%
लड़का -अरे रहम कर रहम, इतने में तो दो लड़के पास हो जाते हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नही.)
ये भी पढ़ें: