Viral Chutkule in Hindi: आपको हंसाने और खुश करने के लिए हम लेकर आएं हैं एक से बढ़कर एक कई मजेदार जोक्स. तो चलिए एकसाथ मिलकर हंसते और हंसाते हैं.
1) गर्लफ्रेंड: तुम कहां पैदा हुए थे?
बॉयफ्रेंड: तिरुअनंतपुरम...
गर्लफ्रेंड: इसकी स्पेलिंग क्या है ?
बॉयफ्रेंड: थोड़ी देर सोचने के बाद, शायद गोवा में पैदा हुआ था...
2) रमेश: यार सुरेश अस्पताल क्या है ?
सुरेश: यमलोक जाने के रास्ते मे जो टोल पड़ता है, उसी को अस्पताल कहते हैं...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पति: तुमने तो कहा था डिनर में दो ऑप्शन हैं...पर यहां तो एक ही सब्जी है...
पत्नी: ऑप्शन तो अभी भी दो हैं... खाओ या न खाओ...
4) टीचर: इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो...वसंत ने मुझे मुक्का मारा.
चिकू: वसंत पंच मी...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-