Viral Chutkule in Hindi: आपकी हंसी आपको मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
1) पत्नी: ऐ जी ,मुझे किसी मंहगी जगह पर लेकर चलिए न...
पति: तैयार हो जाओ, पेट्रोल पंप चलते हैं...
2) टिंकू: पापा आपने कहा था न कि छोटों को मारना नहीं चाहिए.
पापा: हां बेटे क्या हुआ ?
टिंकू: तो फिर आप मास्टरजी को समझा दीजिए...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पापा: बेटा तुम्हारे कितने अंक आए हैं?
बेटा: पापा 500 अंक
पापा: 500 अंक कैसे ?
बेटा: विज्ञान में 5, भूगोल में 0 और हिंदी में 0...तो हुआ न 500.
पिता: दे थप्पड़ ही थप्पड़...
4) टीचर: बाबर भारत कब आया ?
विद्यार्थी: पता नहीं सर.
टीचर: बोर्ड पर देख नहीं सकते कि नाम के साथ क्या लिखा है...
विद्यार्थी: मैंने सोचा ,शायद ये बाबर का फोन नंबर है.
टीचर आग बबूला...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-