Viral Chutkule in Hindi: जोरों से हंसने-हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स जो आपको रखेंगे लाइफ की हर छोटी-मोटी टेंशन से दूर.
1) दांत का डॉक्टर: हाथ नचाना और मुंह बिचकाना बंद करो. अभी तो मैंने तुम्हारे दांतों को छुआ तक नहीं है.
मरीज: छुआ तो नहीं है पर आप मेरे पैर की उंगलियों पर खड़े हैं.
2) रात को पत्नी जोर से खास रही थी.
पति: कल मैं तुम्हारे गले के लिए कुछ लाऊंगा ताकि तुम्हारी खांसी ठीक हो सके.
पत्नी: हां, मीरा ज्वेलर्स पर मैंने एक लॉकेट देखा था वह ले आना प्लीज.
पति हैरान...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi .
3) अफसर नौजवान से: अगर आपको जंगल में शेर मिल जाए तो आप क्या करेंगे?
नौजवान: जनाब मैं क्या करूंगा जो करेगा फिर तो शेर ही करेगा.
4) पति: आज मैं तुमसे बहुत खुश हूं... बोलो क्या चाहिए?
पत्नी: हीरों का हार.
पति: अच्छा यह लो धागा और हीरे फिर ला दूंगा.
5) पहला व्यक्ति: बस रुकी तो पहले ने दूसरे व्यक्ति के कंधे पर हाथ रखकर पूछा यह कौन सा स्टॉप है?
दूसरा व्यक्ति: यह बस स्टॉप नहीं श्रीमान मेरा कंधा है.