Hindi Jokes: हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. व्यक्ति की अच्छी सेहत के लिए हंसना बेहद जरूरी है, तो देर मत कीजिए आइए शुरू करते हैं हसंने-हंसाने का सिलसिला.
>पत्नी – तुमने मेरे साथ धोखा किया है ?
पती – क्यों जानेमन क्या हुआ ?
पत्नी – तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है
पती– ससुर जी को बताया तो था, कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
>मीता पहली बार स्कूटी लेकर पेट्रोल पंप गई और बोली - भईया, पेट्रोल कितने रुपये लीटर है?
भईया- मैडम 80 रुपये लीटर...
मीता- ठीक से लगा लो भईया,
बगल वाला तो 70 रुपये लीटर ही दे रहा है.
भईया (गुस्से में) अरे मैडम जी,
बगल में डीजल बिक रहा है.
>टीटू अपने दोस्त से- सच्चा प्यार एक दिन जरूर वापस आता है
मेरी वाली भी आई थी...
शादी का कार्ड देने और बोली- बारातियों का स्वागत और ध्यान तुम्हें ही रखना है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलभी नहीं है.)