scorecardresearch
 

Desi Jokes: जब दोस्त बोला अकेले-अकेले खा रहे हो...मिला ऐसा जवाब कि बोलती हो गई बंद

किसी भी इंसान के लिए जीवन में हंसना बहुत जरूरी है. सही मायने में देखा जाए तो सिर्फ पॉजिटिव एनर्जी और खुश मन ही कई बीमारियों से लड़ने में हमारी मदद करता है. यही कारण है कि हम सभी को अपनी दिनचर्या में हंसना शामिल करना चाहिए.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
सोनू- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है...
टीचर- शाबाश... और दूसरा...
सोनू- आगे नहीं सरकना पड़ता...

Advertisement

 

गप्पू (अपनी मां से) - मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं?
मां - पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाइल फोड़...!!!

 

पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई...!
पहला दोस्त - अकेले-अकेले...?
दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...!!!

 

बंटू- वह कौन सी शक्ति थी, जिसने तुम्हें अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद पैचअप करने को मजबूर किया?
शानू- जल-शक्ति
बंटू- मतलब ?
शानू- मैं उसके आंसू सहन नहीं कर सका...
 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

पत्नी- कोई नया शेर सुनाओ?
पति- संगमरमर से तराशा,
खुदा ने तेरे बदन को..
पत्नी (खुशी से)- आगे?
पति- बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पे रख दिया.

Advertisement


(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement