> टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..?
मोटू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए.
> टीचर राजू से - बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
मोहन - जेबरा
टीचर - वो कैसे?
मोहन- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न.
टीचर की बोलती हुई बंद!
> बॉस - छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
एम्प्लॉयी - सर लेकर देखनी है... कैसी लगती है?
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> चोर ने एक आदमी को बाजार में घेर लिया
आदमी- मुझे घर जाने दो
चोर- तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल के दे दे.
आदमी- भाईसाहब जेब तो खाली है कहो तो Paytm कर दूं.
> बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे...
गर्लफ्रेंड- सुनो जरा...
बॉयफ्रेंड- चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं.
गर्लफ्रेंड- ठीक है.
बॉयफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो.
गर्लफ्रेंड: तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था, और बनो स्मार्ट.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)