Viral Chutkule in Hindi: हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहने से सेहत अच्छी बनी रहती है. हंसी मजाक से घर का माहौल भी अच्छा रहता है साथ ही मन भी. तो चलिए आपको हंसने-हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले.
1) टीचर: गाय और ग्वाले में क्या अंतर है?
स्टूडेंट: गाय शुद्ध दूध देती है और ग्वाला पानी मिलाकर.
2) कितनी अच्छी बात है कि जानवरों में खाना पका के खाने का रिवाज नहीं है...
वरना हाथियों के घर की बहू तो रोटियां सेंकते-सेंकते ही मर जाती.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi.
3) एक जमाई महीनों से अपने ससुराल में ही रह रहा था.
जमाई: आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा...
सास: ऐसा क्यों...?
जमाई: मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं...
रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं...
4) बब्लू: बैंक में पैसे जमा करवाने गया.
कैशियर: आपके सारे नोट नकली हैं.
बब्लू: तुम्हें क्या फर्क पड़ता है, जमा तो मेरे अकाउंट में ही होने हैं ना.
कैशियर रह गया हैरान...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)