Viral Funny Jokes In Hindi: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में हम सभी के पास टाइम की बहुत कमी है. हालांकि, हम सभी ये जानते हैं कि हंसने खिलखिलाने से मानसिक तनाव दूर होता है. इसलिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स.
1) सोनू एक दुकान में गया
सोनू - 2 BHK का क्या Rate है ?
दुकानदार- ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है..
सोनू- लेकिन बाहर तो लिखा है “Flat 70% Off”
दुकानदार अभी तक कोमा में है
2) Teacher ने Exam में चार पेज का निबंध लिखने को दिया,"आलस क्या है?"
बब्लू ने चार में से तीन पेज खाली छोड़ दिए और चौथे पेज पर लिखा
.
.
यही आलास है
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) चिंटू की शादी एक नर्स से हो गयी,
मिंटू: और चिंटू, कैसी कट रही है शादीशुदा जिंदगी...?
मिंटू: पूछ मत यार, जब तक सिस्टर न कहो सुनती ही नहीं है
4) टीचर- कोई ऐसा व्यापार बताओ जो किसी भी जगह चल सकता है?
स्टूडेंट- दारू का ठेका, श्मशान के अंदर भी खोल दो, वहां भी चल जाएगा.
सुनते ही टीचर हुआ बेहोश
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)