Funny Viral Jokes: किसी भी प्रकार का मनोरंजन व्यक्ति को मानसिक तनाव से दूर रखता है. हंसने-हंसाने से व्यक्ति का व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है. तनावमुक्त रहने से कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं. आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं खास जोक्स और वायरल चुटकुले.
1- दामाद खाना खाने बैठा तो सासू मां ने पूछा- खीर दूं या रबड़ी?
दमाद बोला- क्यों घर में एक ही कटोरी है क्या?
सास खामोश!
2- चुहिया पेड़ पर चढ़ी तो बंदर ने पूछा..... ऊपर क्यों आई हो?
चुहिया बोली- सेब खाने!
बंदर बोला- ये तो आम का पेड़ है...
चुहिया बोली- तू ज्यादा पटवारी मत बन...मैं सेब साथ लाई हूं!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3- पत्नी की सहेली मिलने घर आई
पति ने पत्नी से कहा- जानू, गैस पर चढ़ी दाल जल रही है
पत्नी- दाल जले तो जले, लेकिन मैं तुम्हारी दाल गलने नहीं दूंगी!
सहेली शर्मिंदा!
4- नौकरी भी बीवी की तरह ही होती है...
एक बार मिलने के बाद छोड़ भी नहीं सकते
एक होते हुए दूसरी कर भी नहीं सकते
और सबसे बड़ी बात ये कि......
अपनी छोड़कर बाकी सबकी अच्छी लगती है!