Funny Jokes in Hindi: ये मजेदार चुटकुले पढ़कर आप भी पेट पकड़कर हंसने को हो जाएंगे मजबूर. यहां हैं एक से बढ़कर एक हंसगुल्ले.
1.) पति ने नई कार खरीदी और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाए.
घर पहुंचकर बीवी को आवाज देते हुए बोला - डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया.
बीवी दौड़ती हुई रसोई से बाहर आई और चिल्लाई - हाय...हाय क्या हो गया सासू मां को, सुबह तक तो अच्छी खासी थी...!
2.) बेटी - मम्मी, इस एप्लिकेशन फॉर्म में Permanent Identification Mark का कॅालम है,क्या लिखूं ?
मम्मी - लिख दे 'बायें हाथ में मोबाइल'.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3.) कितनी अच्छी बात है कि जानवरों में खाना पका के खाने का रिवाज़ नहीं है...
वर्ना हाथियों के घर की बहू तो रोटियां सेंकते सेंकते मर जाती.
4.) गोलू गहरी सोच में डूबा था, भोलू ने आकर पूछा - का बात है, का सोच रहा है?
गोलू - सोच रहा हूं कि आज तक ऐसा कोई तरबूज वाला नहीं मिला जिससे पूछो तरबूज मीठा तो निकलेगा न...
और वो कह दे - 'नहीं बाबूजी फीका है एकदम.'
ये भी पढ़ें-