Viral Funny Jokes chutkule in Hindi: आपको के लिए यहां है एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसा.
1) काका को रात में 12 बजे एक लड़की का फोन आया...!
काका - हेलो कौन...?
लड़की - हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा...!
काका (खुश होकर) - कौन हैं आप..?
लड़की - तुझसे जुदा अगर हो जायेंगे तो खुद से भी हो जाएंगे जुदा..!
खुशी के मारे काका की आंखों में पानी आ गया.
वो बोले - तुम सच में मुझसे शादी करोगी...?
लड़की - इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बंनाने के लिए 8 दबाएं...!
2) शप्पू - बेकार ही कहते हैं लोग कि पत्नियां अपनी गलती नहीं मानती हैं, मेरी वाली तो रोज मानती है...!
गप्पू - अच्छा, क्या बोलती है...?
शप्पू - कहती है, गलती हो गई तुमसे शादी करके...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) बेटा - पापा बुलेट दिलवा दो..
पापा - पड़ोस की लड़की को देख नालायक, बस से जाती है...!
बेटा - हां पापा, यही तो देखा नहीं जाता...!
4) गलतफहमी की हद...
एक आदमी ने अपनी सेक्रेटरी से यह सोचकर शादी कर ली... कि... वह शादी के बाद भी पहले की तरह कहना मानेगी...!
5) सोनू- सर मेरी बीवी 4-5 दिनों के लिए मेरे साथ कहीं घूमने जाना चाहती है, छुट्टी चाहिए.
बॉस - नहीं मिलेगी.
सोनू - थैंक्यू सर, मैं जानता था मुसीबत में आप ही मेरे काम आएंगे.