Viral Jokes in Hindi: सेहतमंद रहने के लिए हंसते खिलखिलाते रहना जरूरी है. तो आइए मजेदार जोक्स के साथ शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सेहतमंद सिलसिला.
1) टीचर: टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी ?
चिंटू: उसके आखिरी युद्ध में.
2) दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
बब्लू: पता है...असली दर्द का एहसास कब होता है?
डब्लू: कब...?
बब्लू: जब व्हाट्सएप पर किसी ने 1–1.5GB की 10-12 वीडियो भेजी हों और डाउनलोड करने के बाद पता चले कि सब देखी हुई हैं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर: भारत में पूरे साल सबसे ज्यादा बारिश कहां गिरती है ?
स्टूडेंट: जमीन पर
4) बॉयफ्रेंड : तुम रो क्यों रही हो?
गर्लफ्रेंड: मैंने अपने फोन को ऐरोप्लेन मोड में रखा है ..!!!
फिर भी यह उड़ नहीं रहा .....
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-