> एक दर्जी बस में चढ़ा तो उसके पास फोन आया
फोन उठाते ही बोला- तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई!
> टीचर- 15 फलों के नाम बताओ
सोनू- आम, केला, अमरूद
टीचर- शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ
सोनू- एक दर्जन केले.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर राजू से - बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है...?
राजू- जेबरा
टीचर- वो कैसे?
राजू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना.
> चाचा- बेटा क्या करते हो?
भतीजा- नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं.
चाचा - सोशल वर्कर हो?
भतीजा- नहीं चाचा जी, फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)