Viral Jokes in Hindi: हंसते-मुस्कुराते रहना स्वस्थ जिंदगी का राज होता है. लाइफ की टेंशन को कम करने के लिए हंसी-मजाक जरूरी है. ऐसे में आपको खूब हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लाए हैं मजेदार जोक्स.
1) पड़ोस के घर में पूजा चल रही थी...
आंटी: मंजू तुम्हारी शादी हो गई?
मंजू: जी आंटी... पिछले साल हो गई.
आंटी: लड़का क्या करता है ?
मंजू: अफसोस...
2) दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
चिंटू: लाइफ में दो चीजें कभी काम नहीं आतीं
मिंटू: वो क्या ?
चिंटू: 10 वीं कक्षा की मोहब्बत और 11 वीं कक्षा की मार्कशीट...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) मैडम: सोनू ,आज तो तुम लेसन बड़े ध्यान से सुन रहे हो. जबकि रोज नीचे सिर झुकाए रहते थे...क्या बात है ,?
सोनू: मैडम मेरा नेट पैक आज पहली क्लास में ही खत्म हो गया है...
4) सोते समय बेटी ने प्यार से मम्मी को गुड नाईट कहा...
मम्मी: गुड नाईट बेटा...
बेटी: थोड़ा चिढ़कर गुड नाईट पापा...
पापा: गुड नाईट बेटा...
बेटी झल्लाते हुए: मच्छर काट रहे हैं... गुड नाईट मांग रही हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)