Viral Jokes in Hindi: हमेशा खुश रहने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और आप तनाव मुक्त भी रहते हैं. आपके लिए हम लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स.
1) सोनू ऑफिस गया...
मैनेजर: क्या तुम नहीं जानते कि बिना आज्ञा अंदर आना मना है?
सोनू: इसीलिए तो आज्ञा लेने अन्दर आया हूं...
2) प्रोफेसर ने फिलॉसफी क्लास में पूछा...
जीवन क्या है ?
स्टूडेंट: मोबाइल से बचा हुआ समय...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पिता: स्कूल से तुम्हारी शिकायत आई है...
बेटा: शिकायत कैसे आएगी, मैं तो 15 दिन से स्कूल गया ही नहीं...
4) सोहन: पत्नी को कॉल किया तो उधर से आवाज आई...
मोहन: क्या?
सोहन: आप जिसे फोन कर रहे हैं, वह आपकी पहुंच से बाहर है.
मोहन: अच्छा...
सोहन: वही...कमाल है...इनको भी ये बात मालूम है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-