Hindi Latest Chutkule- हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. जिससे हमारा ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बना रहता है. मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए हंसना और मुस्कुराना बेहद जरूरी है.
> नर्स- सर इसका तो आंख का ऑपरेशन हुआ है.
फिर सभी उंगलियों में प्लास्टर क्यों?
डॉक्टर- ताकि ये whatsapp और facebook न चला सके और इसकी आंखों को आराम मिले.
> बैंक वाले भी गजब हैं, सबको होम लोन देते हैं.
लेकिन खुद की ब्रांच किराए पर खोलते हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें
> अचानक वाई-फाई बंद हो गया
चेक किया तो पता चला कि
पड़ोसी ने 2 महीने से बिल नहीं भरा है.
कितने गैरजिम्मेदार लोग हैं.
> मैंने गर्लफ्रेंड की जासूसी करने के लिए एक दोस्त को उसका नंबर दिया था
आज उन दोनों की शादी का कार्ड आया है भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)