scorecardresearch
 

Viral Jokes: चिंटू की बात सुनकर मास्टर जी हुए आग बबूला, लेकिन आपको आएगी हंसी

Viral Jokes in Hindi: स्वस्थ जीवन के लिए हंसते खिलखिलाते रहना जरूरी है. आइए मजेदार चुटकुलों के साथ शुरू करते हैं ये हंसने हंसाने का दमदार सिलसिला.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

Viral Jokes in Hindi: घर में पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए हंसना-हंसाना बेहद जरूरी है. इससे मूड फ्रेश रहता है. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार वायरल जोक्स.

Advertisement

1) सोहन: मैंने अपने हाथ पर बड़े से गिटार का टैटू बनवाया है.
मोहन:  अच्छा...
सोहन: हां.
मोहन: फिर तो खुजाने से बजता भी होगा.

2) मुकेश: डॉक्टर साहब मुझे एक समस्या है.
डॉक्टर: क्या?
मुकेश: बात करते वक्त मुझे आदमी दिखाई नहीं देता है.
डॉक्टर: और ऐसा कब होता है?
मुकेश: फोन पर बात करते वक्त.
डॉक्टर बेहोश...

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi.

3) रामू: यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक में नहीं जा सका.
श्यामू: ऐसा क्यों?
रामू: क्योंकि उसे सपने में एक लड़की ने चप्पल मारी थी.
श्यामू: इसका बैंक में जाने से क्या मतलब?
रामू: अरे बैंक में लिखा था हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं.

4) मास्टर जी: तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया?
चिंटू: मैं हॉस्टल में रहता हूं ना...
मास्टरजी: तो...?
चिंटू: हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं? हॉस्टल वर्क देना था ना.
मास्टर जी हुए आग बबूला...

Advertisement

5) बब्लू: खाली पेपर को बार-बार किस कर रहा था.
डब्लू: यह क्या है?
बब्लू: लव लेटर है.
डब्लू: मगर यह तो खाली है...
बब्लू: आजकल बोलचाल बंद है.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement