Viral Jokes in Hindi: जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए हंसना-हंसाना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आए हैं आपकी सेहत बनाने इन मजेदार चुटकुलों के साथ.
1) एक दर्जी बस में चढ़ा
उसके पास फोन आया...उसने फोन उठाकर बोला
तू हाथ काटकर रख, गला में आकर काटूंगा...
इतना सुनते ही पूरी बस खाली हो गई...
2) एक लड़का बस में खड़ा था
ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा
लड़की: बद्तमीज ..........क्या कर रहे हो
गप्पू: आईटीआई और आप?
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर : इतने दिन कहां थे?
स्टूडेंट (चिंटू) : बर्ड फ्लू हो गया था.
टीचर : पर यह तो बर्ड में होता है... इंसानों में नहीं
स्टूडेंट (गुस्से में) : इंसान समझा ही कहां है आपने, रोज तो मुर्गा बना देते हो...
4) डॉक्टर : आपके तीन दांत कैसे टूटे गए ...?
मरीज : जी पत्नी ने बहुत सख्त रोटी बनाई थी.
डॉक्टर : तो खाने के लिए मना कर देते.
मरीज : जी वही किया था...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-