Viral Jokes in Hindi: मानसिक तनाव को कम करने का सबसे सस्ता और रामबाण उपाय खुश रहना है. आपके लिए हम लेकर आए हैं धमाकेदार जोक्स.
1) नासा ने चिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया
मगर चिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया
चिंटू ने कहा- आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं.
2) पापा: बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ ???
बिट्टू: पापा 80% आये हैं
पापा: पर मार्कशीट पर 40% लिखा है ???
बिट्टू: बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होने पर सीधे अकाउंट में आएंगे !!!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पति सुबह बैठकर अखबार पढ़ते हुए जोर से बोला- पत्नी फेंको, लैला उठाओ..पत्नी फेंको, लैला उठाओ..
पत्नी ये क्या पढ़ रहे हो?
पति- अरे देखो, अखबार में क्या विज्ञापन छपा है…. पत्नी फेंको, लैला उठाओ.
पत्नी टेबल पर से चश्मा उठाकर पति को देते हुए
ज्यादा खुश नहीं होना है. ‘पन्नी फैंको थैला लाओ’ लिखा है.
4) इंस्पेक्टर: इतनी क्यों पी रखी थी?
शराबी: मजबूरी थी भैया !!!
इंस्पेक्टर: कैसी मजबूरी?
शराबी: बोतल का ढक्कन खो गया था!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)