Viral Jokes in Hindi: हंसने मुस्कराने से आप तमाम तरह के तनाव से मुक्त रहते हैं. इसके अलावा आपके आस-पास का माहौल भी खुशनुमा बना रहता है. साथ ही आप लोगों के पसंदीदा बन जाते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1) टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली______चली
चिंटू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली
टीचर मुझसे मजाक कर रहे हो...अभी बताती हूं
चिंटू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया...वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता.
2) खूबसूरत महिला के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला- कुछ देर तक यूं ही रखें.
पत्नी को खामोश देखकर पति से रहा नहीं गया तो बोला- डॉक्टर साहब यह चीज कितने की आती है?
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) मम्मी-क्या बात है बेटा आज बड़ा खुश है?
बेटा- बस पूछो मत मां
मम्मी बता....कमबख्त क्या गुल खिला रहा है
बेटा आपकी होने वाली बहू 12th में पास हो गई है.
फिर क्या था....दे लात और दे चप्पल पड़ी!
4) अंग्रेज - What is This?
हलवाई - जी दही
अंग्रेज - What is Dahi?
हलवाई - Milk sleeps at night and morning becomes tight...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नही.)