scorecardresearch
 

viral jokes: पत्नी के तलाक देने पर पति ने कही ऐसी बात, सुनते ही हंसने लगा दोस्त

funny Viral Jokes in Hindi: बेहतर जीवन के लिए हंसते खिलखिलाते रहना बेहद जरूरी है. आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स.

Advertisement
X
Viral Jokes in hindi
Viral Jokes in hindi

Viral Jokes in Hindi: तनाव भरे जीवन में मानसिक सुकून के लिए हंसी-मजाक भी जरूरी है. जीवन में हंसते खिलखिलाते रहने से व्यक्ति मानसिक तौर पर स्वस्थ्य रहता है. आइए कुछ मजेदार चुटकुले और जोक्स के साथ शुरू करें खुश रहने के लिए हंसने का सिलसिला....

Advertisement

1) पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद, एक व्यक्ति ने अपने दोस्त से पूछा -
अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी...?
दोस्त ने कहा - नहीं, अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं...!
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था, 
अब एक का ही करना पड़ता है...!
सुनते ही जोर जोर से हंसने लगा दोस्त.

2) बाप ने देखा कि बेटा जींस का बटन टांक रहा है...
बाप - बेटा, हमने तुम्हारी शादी कराई, बहू घर आ गई,
फिर भी तुम अपनी पैंट का बटन खुद ही टांक रहे हो...!
बेटा - पापा आप गलत सोच रहे हैं, 
यह जींस उसी की है...!

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) मायके से मोनू की पत्नी का फोन आया और बोली,
“क्या तुम मुझे याद करते हो ...?”
मोनू - पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता,
तो दसवीं में टॉप ना कर जाता...?

Advertisement

4) लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुंचा,
खुशी के मारे उछलने लगा...!
दोस्त - क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?
लड़का - आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की! 
दोस्त - वाह भाई, क्या बात हुई? 
लड़का - मैं बैठा था, वो बोली  उठो ये लेडीज सीट है...!

 

Advertisement
Advertisement