Viral Jokes in Hindi: हंसने-हंसाने से मूड फ्रेश रहता है. ऐसे में आपको हंसने-हंसाने के लिए, लोट पोट करने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स.
1) बॉयफ्रेंड: लॉकडाउन है कैसे मिलेंगे?
गर्लफ्रेंड: वैक्सीन सेंटर पर आ जाओ. वैसे भी वहां नंबर जल्दी नहीं लगता, आराम से बातें करेंगे.
2) पापा (लड़के से): तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं... सैलरी ज्यादा बताना.
लड़की के पिता: कितना कमा लेते हैं आप?
लड़का: जी... वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 करोड़ है, लेकिन कट कटा के 10,000 मिलते हैं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi.
3) रामू जब भी कपड़े धोने का प्लान बनाता, तभी बारिश हो जाती.
एक दिन वह दुकान पर सर्फ लेने गया, तो बादल जोर जोर से गरजने लगे.
रामू: आसमान की तरफ देखकर बोला... क्या... किधर? मैं तो बिस्किट लेने आया हूं.
4) बंटी: भईया मच्छर से छुटकारा पाने का क्या उपाय है?
डब्बू भईया: रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करो ताकि बाकी के सभी दुखी हो जाएं और फिर आप आराम से सो सको.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)