Viral Jokes in Hindi: सेहतमंद रहने के लिए हंसना-हंसाना बेहद जरूरी है. इससे मूड फ्रेश होने के साथ दिमाग टेंशन फ्री हो जाता है. आपको हंसने-हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार वायरल जोक्स.
1) अध्यापक: तुम कैसे कहोगे कि साग-पत्ता खाने वालों की निगाहें तेज होती हैं?
छात्र: सर आज तक किसी ने बकरे या घोड़े को चश्मा लगाते देखा है क्या?
अध्यापक ने छात्र को घूरकर देखा...
2) प्रेमी प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दिया...
प्रेमिका: मैं एक बात पहले से साफ कर देती हूं कि मुझे खाना पकाना नहीं आता है.
प्रेमी: कोई बात नहीं... फिर मैं भी साफ कर देता हूं कि मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) रोहन: मेरे पापा इतने होशियार हैं कि जब भी वह माचिस लेते हैं तो माचिस की तीलियां डिब्बे से खोलकर गिनते हैं.
मोहन: यह तो कुछ भी नहीं मेरे पापा तो इतने होशियार हैं कि जब भी वह माचिस लेते तो सारी तीलियां जलाकर देखते हैं.
4) गर्लफ्रेंड: कितना अच्छा मौसम है... चलो कहीं लॉन्ग ड्राइव पर चलते हैं.
बॉयफ्रेंड: ठीक है...पेट्रोल तो डलवा देना आज.
गर्लफ्रेंड: वैसे छोड़ो क्या करेंगे जाकर, यहीं पकौड़े खाते हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-