Viral Jokes and Chutkule in Hindi: हंसी एक टॉनिक की तरह है, जितने आप खुश रहेंगे और हसेंगे इतनी ही आपकी सेहत अच्छी रहेगी. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे जोक्स जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. पढ़ें मजेदार चुटकुले.
1) एक दिन सोनू जूस वाले की दुकान पर गया...!
सोनू - जल्दी से जूस पिला दो, लड़ाई होने वाली है...!
एक गिलास जूस पीने के बाद पप्पू बोला
एक और पिला दो, लड़ाई होने वाली है...!
जूस वाले ने पांच-सात गिलास जूस पिला दिया और पूछा-
भाई ये बताओ लड़ाई कब होने वाली है...?
सोनू - जब तू पैसे मांगेगा...!
2) पड़ोसी - यार, तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है...!
इस खुशहाल जिंदगी का क्या राज है...?
बब्लू - मेरी बीवी मुझे जूतों से मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) दोस्त - भाई तू कल बड़ा दुखी था...!
बिट्टू - हां यार, कल बीवी 25,000 की साड़ी ले आई...!
दोस्त - फिर आज खुश क्यों हो...?
बिट्टू - आज वो तेरी बीवी को दिखाने गई है...!
4) सोनू स्कूल में गधा लेकर आया...!
टीचर - यह क्यों लेकर आए हो...?
सोनू - मैम, आप ही तो कहती हो कि
मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है,
तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)