Viral Jokes in Hindi: जीवन में हंसने मुस्कराने से स्वास्थ्य तो सही रहता ही है, साथ ही आप सबके पसंदीदा भी बने रहते हैं. इसके अलावा बीमारियां भी आपके आसपास नहीं फटकती. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1) दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा.
सास - ऐसा क्यों?
दामाद - मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं.
रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं.
2) सुहागरात को पति अपनी बीवी की गोद में लेटा था...
पति- अगर मैं मर गया तो?
मिंकी- ऐसा मत कहो जानू.
पति-अगर मैं मर गया तो क्या तुम तुरंत शादी करोगी?
मिंकी- नहीं तुरंत नहीं, 2 -3 महीने तो रुकना पड़ेगा नहीं तो लोग क्या कहेंगे??
बेचारा पति अभी भी सदमे में है !!!
3) शादी के मंडप पर दूल्हा रोमांटिक अंदाज में दूल्हन से बोला...मैं आई किस यू डार्लिंग?
तो दुल्हन शर्माते हुए बोली- हमने तो कभी गैरों को भी मना नहीं किया..आप तो फिर भी अपने हो...!!!
4) जेलर - सुना है तुम शायर हो...कुछ सुनाओ फिर
कैदी - गम-ए-उल्फत में जो कट रही जिंदगी हमारी, जिस दिन जमानत हुई जिंदगी खतम तुम्हारी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है)