VIral Jokes in Hindi: जीवन में हंसने मुस्कराने से मानसिक तनाव एवं बीमारियां आपके आस-पास नहीं फटकती. हंसने-हंसाने से व्यक्ति मानसिक तौर पर स्वस्थ महसूस करते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1) पत्नी - जी कैसे हैं आप?
पति -ठीक हूं
पत्नी - मेरी याद आती है तो क्या करते हैं आप?
पति - तुम्हारी फेवरिट आइसक्रीम या तुम्हारी फेवरिट चॉकलेट खा लेता हूं.. मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो?
पत्नी - मैं भी एक क्वॉर्टर और तीन सिगरेट पीने के बाद एक पैकेट गुटखा खा लेती हूं.
2) टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो= एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
पप्पू- जी सर....टन, टन, टन टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''... तब से वाकई में पति की नींद गायब है.
4) एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे... रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला...
उसने कहा- मुझे भी बिठा लो
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले, वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नही.)