Viral Jokes in Hindi: हंसना-हंसाना सेहतमंद रहने की कुंजी है. मूड अच्छा और फ्रेश रहता है तो सभी चीजें अपने आप सही लगती हैं. तो चलिए फिर देर किस बात की, शुरू करते हैं मजेदार फनी जोक्स का ये सिलसिला.
1) पत्नी: चलो उठ जाओ... 8:00 बज चुके हैं.
पति: यार आज ना आंख नहीं खुल रही है. कुछ ऐसी बात सुनाओ जिससे मेरी आंख खुल जाए.
पत्नी: जिससे आप रात भर चैटिंग कर रहे थे वह मेरी फेक आईडी है.
पति चौंक के उठा बैठा बिस्तर पर...
2) दो आदमी आपस में बात करते हुए...
पहला आदमी: मैंने अपनी वाइफ को 12वीं पास करवाई, फिर बी.ए. फिर एम.ए. करवाई और अब उसके सरकारी जॉब भी लगवा दी है. अब क्या करूं?
दूसरा आदमी: तू तो बाप से बढ़कर है. अब लड़का देखकर उसकी शादी कर दे...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) रीता: डॉक्टर साहब आपने तो कहा था कि खेलने से मोटापा कम होता है, पर मेरा तो बिल्कुल कम नहीं हुआ.
डॉक्टर: कौन सा खेल खेलती हो?
रीता: कैंडी क्रश
डॉक्टर बेहोश...
4) सर: बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वह जरूर सफल होती है.
चिंटू: रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरी सर नहीं ससुर होते...
सर हुए आग बबूला...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)