Chutkule and Funny Viral Jokes: खुश रहने से व्यक्ति की सेहत तो अच्छी होती ही है साथ ही मानसिक तनाव भी दूर होता है. आपको खुश करने और हंसाने के लिए हम लेकर आएं है मजेदार जोक्स एवं चुटकुले....
1) पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए...?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी,
उसने इशारों में कहा - मुझे ऐसी चीज लेकर दो,
जिस पर सवार होते ही वो सेकण्ड में 0 से 100 पर पहुंच जाए...!
शाम को ही पति ने वजन तौलने वाली मशीन लाकर दे दी.
2) पुलिस (चोर से) - तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए...?
चोर- सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी पत्नी के लिए ड्रेस, चुराकर कर ली थी,
बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने के लिए जाना पड़ा...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) एक आदमी - तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है...?
लड़का - जी, बहुत दूर का रिश्ता है...!
आदमी - फिर भी क्या रिश्ता है...?
लड़का - जी, वह मेरा सगा भाई है...
आदमी - तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बताते हो...?
लड़का - क्योंकि इसके और मेरे बीच 7 भाई और हैं...!
4) पत्रकार - 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं...!
इस प्यार का राज क्या है...?
बूढ़ा - बेटा, 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था,
आज तक पूछने की हिम्मत नहीं हुई...
इसलिए डार्लिंग बोलता पड़ता है...!