Viral Jokes in Hindi: आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स... जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. साथ ही आप तनाव मुक्त भी हो जाएंगे. इंसान यदि तनाव मुक्त हो तो उसका मानसिक विकास भी होता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये सिलसिला.
1) पत्नी - आप बहुत भोले हैं,
आपको कोई भी आसानी से फंसा देता है.
पति - हां, शुरुआत तुम्हारे पापा ने की थी.
2) एक बार एक पति पिकनिक पर अपनी पत्नी को श्मशान घाट पर ले आया...
पत्नी - ये कहां लेकर आ गए?
पति - अरे पगली, लोग मरते हैं यहां आने के लिए.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) रमेश - जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं?
सुरेश - बाहर तो अंधेरा है.
रमेश - अरे टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर.
4) महिला - ये लिपस्टिक कितने की है?
दुकानदार - 17 रुपए की.
महिला - मैं पचास रुपए से एक रुपया भी ऊपर नहीं दूंगी, देना है तो दो.
दुकानदार - बहन जी आपने लगता है गलत सुना मैंने 70 नहीं 17 रुपए बोला है.
महिला - 12 रुपए में देना है तो बात करो.
इसे देख दुकानदार अपना सिर पीटने लगा दीवार पर.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)