Viral Jokes in Hindi: जब आप खुश होते हैं, टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान होती है. हल्की सी मुस्कराहट किसी की खूबसूरती में चार चांद लगा लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1) पत्नी - अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे...?
पति - शायद मै भी मर जाऊं... पत्नी - क्यों...?
पति - कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है...!!
2) मैडम- बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुस जाए, तो तुम सबसे पहले क्या करोगे?
बच्चा- तो मैं 001 पर फोन करूंगा तो पुलिस भी पीछे के दरवाजे से आएगी.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पति-पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हो गया...
पत्नी- अब मैं 10 तक गिनूंगी... अगर तुम ना बोले... तो मैं जहर खा लूंगी.
पत्नी- एक...
पति- खामोश
पत्नी- दो...
पति- फिर भी चुप्प
पत्नी- बोलो ना प्लीज...
पत्नी का रोना शुरू...
पति- गिनती गिन... गिनती
पत्नी- शुक्र है! आप बोले तो, नहीं तो मैं जहर खाने ही वाली थी...
4) टीचर- 15 फलों के नाम बताओ.
मोनू- आम, केला, अमरूद.
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.
मोनू- एक दर्जन केले.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)