Viral Jokes in Hindi: तनाव भरे जीवन में मानसिक सुकून के लिए हंसी-मजाक भी जरूरी है. जीवन में हंसते खिलखिलाते रहने व्यक्ति मानसिक तौर पर स्वस्थ्य रहता है. आइए कुछ मजेदार चुटकुले और जोक्स के साथ शुरू करें खुश रहने के लिए हंसने का सिलसिला....
1) टीचर - अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए,
तो तुम क्या करोगे?
छात्र - एक-दो घंटे देखेंगे,
अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे.
2) अंकल - और बेटा, परीक्षा की तैयारी कैसी चल रही है...?
सोनू- बस अंकल, सारी तैयारी हो गई,
बस पढ़ाई करना बाकी है...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) एक सर्वे में पुरुषों से पूछा गया-
क्या 40 के बाद गर्लफ्रेंड रखनी चाहिए...?
97 फीसदी पुरुषों का कहना था- नहीं,
40 गर्लफ्रेंड काफी होती हैं...!
4) पत्नी - मैं एक महीने के लिए मायके जा रही हूं...!
यह सुनकर पति बहुत खुश हुआ, लेकिन
पत्नी को दिखाने के लिए बोला -
मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा...!
पत्नी बोली - ठीक है तो फिर नहीं जाती...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)