Viral Jokes in Hindi: हंसने-हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स जो आपको रखेंगे लाइफ की हर छोटी-मोटी टेंशन से दूर.
1) बब्लू: कल मैंने देखा कि एक छतरी के नीचे 8 आदमी खड़े थे लेकिन उनमें से एक भी नहीं भीगा.
डब्लू: यह कैसे हो सकता है?
बब्लू: क्यों नहीं हो सकता. वह लोग धूप से अपने सिर बचाए हुए थे, पानी थोड़ी बरस रहा था.
2) बच्चा: पिताजी कोई बाहर दरवाजे पर आया है.
पिता जी: कौन है?
बच्चा: जी कोई मूंछ वाला है...
पिताजी: कह दो नहीं चाहिए.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi.
3) किराएदार: आपका मकान है या कबाड़खाना, हर समय चूहे इधर-उधर दौड़ते रहते हैं.
मकान मालिक: तो क्या आप इतने कम किराए में घुड़दौड़ देखना चाहते हैं...
4) गुरु: कितनी बुरी बात है कि तुम मार खाकर भी मुस्कुरा रहे हो...
शिष्य: गुरु जी आप ही ने तो कहा था कि मुसीबत का समय हंसकर टालना चाहिए.
5) मां: देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो.
लड़का: मां... मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता.