Jokes and Chutkule in Hindi: डॉक्टरों के मुताबिक, ठहाके लगाकर हंसने से एंडोर्फिन हार्मोंस का स्राव होने लगता है. इन हार्मोंस से मस्तिष्क में ऐसे भाव आते हैं कि हम पूरी तरह से स्वस्थ-खुशहाल हैं. इससे तनाव, चिंता और उदासी जैसी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो हंसने में आपकी मदद करेंगे.
>भिखारी: 5 रुपए का सवाल है बाबा !
सोनू : पूछो, शायद मुझे आता हो।
भिखारी: बेहोश …..सोनू rocks….
> टीचर:- "क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..?"
संजू:-क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये..
>बाप – इतने कम मार्क्स…दो थप्पड़ मारने चाहिए…
बेटा – हाँ पापा जल्दी चलो मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा हैं…
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है.
>एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आया और बोला- मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं...
लड़की-तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)
ये भी पढ़ें: