Viral Jokes in Hindi: इंसान को अपने जीवन में कभी ना कभी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन ये समय आसानी से हंसते मुस्कुराते हुए निकाला जा सकता है. इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़ती ही आप तनाव मुक्त हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.
1) बिट्टू (अपने बॉस से) – सर, कल से मै सात बजे घर चला जाऊंगा..
बॉस - क्यों..?
बिट्टू - आपकी नौकरी से घर का गुजर नहीं चलता, रात को रिक्शा चलाता हूं इसलिए…
बॉस (भावुक हो कर) – कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना,
मैं भी रात को पावभाजी का ठेला लगाता हूं.
2) लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था, तभी आंटी बाहर आ गई.
आंटी - क्यों खड़े हो?
लड़का - ऐसे ही.
आंटी - बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढो लिखो, करियर सेट कर लो.
लड़का - आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, करियर क्या खाक सेट करूंगा.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) एक लड़का रोज एक कंपनी में काम करने वाली लड़की का पीछा किया करता था!
एक दिन मौका देख कर उसने लड़की को पकड़ लिया.
लड़की- तुम बेकार अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो, मेरा पहले से एक बॉय फ्रेंड है.
लड़का उसके कान के पास मुंह ले जाकर धीरे से बोला:-
दीदी, आपकी कंपनी में वैकेंसी है क्या?
4) इंटरव्यू में बॉस- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का- हां.
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ.
लड़का- टिगुना लगान डेना पडेगा बुवन!
बॉस- बहार निकल.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)