Viral Jokes in Hindi: कहते हैं स्वस्थ जीवन के लिए इंसान को हंसने मुस्कुराते रहना चाहिए. इससे आपके मानसिक तनाव तो कम होता ही है, इसके अलावा सामाजिक विकास भी होता है. चलिए तो शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये सिलसिला. पढ़ें धमाकेदार जोक्स.
1) सोनू और मोनू बात कर रहे थे...
सोनू बोला - मेरा बॉस सबको परेशान करता था,
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में चुपके से एक चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी.
पर्ची में लिखा था- 'जानू दोनों तुम ही खाना, उस पागल को मत देना.'
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था, चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था
2) लड़की – इतना लेट क्यों हो गए? मैं कब से इन्तजार कर रही हूं?
लड़का – बॉस ने रोक लिया था. डिनर किया बॉस के साथ.
लड़की – अच्छा क्या खाया?
लड़का – गालियां
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर – बंटू तू खड़ा हो, मैं जो भी पूछूं फटाफट जवाब देना.
बंटू – ठीक है मैम,
टीचर – हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है?
बंटू – फटाफट
बस हो गई बंटू की धुनाई.
4) टीचर – अच्छा तो बच्चों आज मैं तुम्हारा टेस्ट लूंगी.
टीचर - बंटू कबीर दास का एक दोहा सुनाओ.
बंटू – कबीर दास है बाबरो, दोहा गयो बनाय, खुद तो कबको चली गयो, हमको गयो फंसाय.