scorecardresearch
 

Viral Jokes: लड़के ने किया शादी करने से इनकार, बेहद मजेदार है वजह

Viral Jokes in Hindi: यदि आप सुबह शाम हंसने खिलखिलाने की आदत डाल लें तो आप स्वस्थ रहने के साथ ही तनाव मुक्त भी रह सकते हैं.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

Viral Jokes in Hindi: उतार-चढ़ाव तो सभी के जीवन में लगे ही रहते हैं. लेकिन अगर हम उनसे ऊपर उठकर हंसी खुशी से कठिन समय के सामना करें तो परेशानियां कम हो जाती हैं. इसलिए हम लेकर आए हैं धमाकेदार जोक्स, जिन्हें पढ़ते ही आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.  

1) बिट्टू  ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा - आपने पहचाना मुझे...?
लड़की - नहीं, आप कौन हो...?
बिट्टू - मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था...!

Advertisement

2) लड़का - मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता,
घर वाले नहीं मान रहे हैं...!
लड़की - तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं...?
लड़का - एक पत्नी और दो बच्चे...!

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) पापा - बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी 
अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं...!
सोनू - लेकिन पापा, भारत में तो एक साल का 
बच्चा भागने भी लगता है...!

4) मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है...?
बब्लू भीड़ को हटाते हुए बोला...!
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला -
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं...!
रास्ता मिल गया और बब्लू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था...!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement