Viral Jokes in Hindi: कहते हैं इंसान के जीवन में अच्छे और बुरे दोनों दौर आते हैं. लेकिन इस समय को जो पार पा जाए वही सच्चा योद्धा कहलाता है. कठिन समय को हंसी खुशी से निकाला जाए तो ये आसानी से निकल जाता है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं चटपटे चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप खूब हंसेंगे.
1) बब्लू - आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया.
पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा कि मैं
नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं.
डबलू - अरे मैंने तो आज पूरे परिवार को ही बुद्धू बना दिया.
बाथरूम में नहाने के लिए गया और बस कपड़े बदलकर बाहर आ गया.
2) मरीज - डॉक्टर साहब मैं घर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ता हूं, तो रोजाना मेरा सांस फूलने लगता है.
डॉक्टर - मैं कुछ दवाई दे रहा हूं, उन्हें समय पे खाना और रोजाना व्यायाम करना.
मरीज - डॉक्टर साहब मैं रोज फुटबाल और क्रिकेट खेलता हूं.
डॉक्टर - कब और कितनी देर खेलते हो.
मरीज - सुबह और शाम दोनों टाइम जब तक फोन की बैटरी चार्ज रहती रहती है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) डॉक्टर- वाइफ की तबियत कैसी है??
हस्बैंड - अब ठीक है.. सुबह तो लड़ी भी थी!!
4) एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया!
सर हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो,
सात साल में भाव डबल हो जाएंगे!
बुजुर्ग ने जवाब दिया - बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि केले भी कच्चे नहीं खरीदता!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)