Viral Jokes in Hindi: कहते हैं अच्छे स्वास्थ के लिए खान पान ही नहीं हंसते मुस्कुराते रहना भी जरूरी है. ऐसा करने से इंसान तनाव मुक्त तो होता ही है. साथ ही उनका मानसिक तनाव भी कम होता है, इसलिए हम आपके हंसाने के लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स.
1) टीचर – अच्छा बच्चों बताओ ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है
टिंकू– गुरु जी, कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया तो सबका टिकट कट जाएगा
मास्टर बेहोश
2) बापू – तू फेल कैसे हो गया
बेटा – बापू पेपर में सवाल ही
ऐसे ऐसे आये थे जो मुझे पता नहीं थे
बापू – फिर तूने उत्तर कैसे लिखे ?
बेटा – मैंने भी उत्तर ऐसे ऐसे लिखे
जो मास्टर को भी पता नहीं थे.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) बब्लू - सर मेरी बीवी 4-5 दिनों के लिए मेरे साथ
कहीं घूमने जाना चाहती है, छुट्टी चाहिए
बॉस - नहीं मिलेगी
बब्लू - थैंक्यू सर, मैं जानता था मुसीबत में आप ही मेरे काम आएंगे
4) बिल्लू – पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं
पापा – तू डर मत बेटे तू तो शेर का बच्चा है
बिल्लू – मैडम भी यही कहती है
पापा – क्या?
बिल्लू – कि जाने किस जानवर की औलाद है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)