scorecardresearch
 

Viral Jokes: मशहूर मुहावरे और शराबियों के लिए उनके अर्थ, ये है हंसी का पिटारा

Funny Jokes: जब शराब के नशे में कोई व्यक्ति मुहावरों का यूज करता है तो उसका अर्थ मजेदार बन जाता है. दरअसल, शराब एक ऐसा नशा है जिसे पीने के बाद व्यक्ति होश में नहीं रहता. आइए जानते हैं शराबी के अनुसार कुछ मुहावरों का मतलब...

Advertisement
X
Funny Jokes in Hindi: जोक्स
Funny Jokes in Hindi: जोक्स

Viral Jokes and Chutkule: आपको हंसाने के लिए आज हम कुछ ऐसे मशहूर मुहावरे लेकर आए हैं, जो ज्यादातर व्यक्ति की डेली लाइफ में इस्तेमाल होते हैं. लेकिन जब शराब के नशे में कोई व्यक्ति इन मुहावरों को यूज करता है तो उसका अर्थ मजेदार बन जाता है. दरअसल, शराब एक ऐसा नशा है जिसे पीने के बाद व्यक्ति होश में नहीं रहता. आइए जानते हैं शराबी के अनुसार कुछ मुहावरों का मतलब...
 
           मुहावरा                    मतलब
1- हाथ पांव फूलना-      समय पर दारू का ना मिलना
2- कलेजा ठंडा होना -   एक पैग गले के नीचे उतरना
3- नेकी कर दरिया में डाल -  फ्री में दोस्तो को पिलाना
4- ऊंट के मुंह मे जीरा -   दारू कम पड़ जाना
5- हाथ साफ करना -   दूसरे का पैग भी चुपचाप पीना
6- आंख लाल करना -    फुल नशा हो जाना
7- नेकी कर दरिया में डाल -   फ्री में दोस्तों को पिलाना

Advertisement

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

8- अंधे की लकड़ी -   कोई पिलाने वाला मिल जाना
9- आंख फड़कना -    नशा उतर जाना
10- तिल का ताड़ बनाना -   दारू पीकर उपदेश देना
11- काम तमाम करना -   पूरी बोतल खत्म करना
12- अंगारों पर पैर रखना -  दारू पीकर घर जाना
13- दम मे दम आना -  पीने के साथ काजू या नमकीन का जुगाड़ होना
14- आकाश के तारे तोड़ना -  ठेके की लाईन में पहले स्थान पर होना
15- छाती पर सांप लोटना -    बिना जानकारी ठेका बंद हो जाना

 

Advertisement
Advertisement