Viral Jokes in Hindi: कहते है अच्छे स्वास्थ के लिए खानपान के साथ-साथ तनाव मुक्त रहना भी बेहद जरुरी है. लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम में से कई लोगों के पास अपनों के साथ बैठकर बात करने तक की फुर्सत नहीं होती. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप खूब हंसंगे.
1) बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना.
कुछ दिन बाद...
बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू.
चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र.
तुम अपने बाप होने का हक को चुके हो.
दे जूते.....दे चप्पल.....दे जूते
2) बीवी- एक बात बताओ जी, जब हमारी नई नई शादी हुई थी,
तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे.
पति – तो ?
बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
पति – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) लड़की बॉयफ्रेंड से- हेलो क्या कर रहे हो.
लड़का- क्या तुम्हारा रिचार्ज खत्म होने वाला है.
लड़की- तुमको क्या लगता है, क्या मैं तुमको सिर्फ रिचार्ज के लिए ही फोन करती हूं.
लड़का- तो?
लड़की- अच्छा सुनो न....कल मैं मॉल में 5000 हजार की ड्रेस देखी थी. दिलवा दो.
लड़का बेहोश.
4) मिंटू की गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल गई, मुझे 2000 की जरुरत है.
मिंटू- कर दी न छोटी बात. तू भी क्या याद करेगी.
ले पचास का नोट और घर जाकर पर्स ले आ.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)