scorecardresearch
 

Viral Jokes in Hindi: पैंट सिलाने गए गोलू ने कैसे लगाई दर्जी को चपत... जानकर खूब हंसेंगे आप

Viral Jokes in Hindi: हंसना स्वास्थ्‍य के लिए अच्छा होता है. दिनभर की थकान के बाद व्यक्ति को मेंटल स्ट्रेस से निजात पाने के लिए हंसना-मुसकुराना बेहद जरूरी है. आपके खुशमिजाज स्वभाव से लोग आपसे घुलना-मिलना पसंद करते हैं.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

Viral Jokes in Hindi: हंसना स्वास्थ्‍य के लिए अच्छा होता है. दिनभर की थकान के बाद व्यक्ति को मेंटल स्ट्रेस से निजात पाने के लिए हंसना-मुसकुराना बेहद जरूरी है. आपके खुशमिजाज स्वभाव से लोग आपसे घुलना-मिलना पसंद करते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आप खिलखिला उठेंगे और अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

1- दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं.
पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं.
दूसरी- क्या बताऊं बहन.. 2020 में शादी तय हु  तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे.
पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा ?
दूसरी- तब (2021 )भी कोविड था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी.
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?

2- गोलू एक दर्जी के पास गया...
गोलू - पैंट की सिलाई कितनी है?
दर्जी - 200 रुपये...
गोलू - और निक्कर की...?
दर्जी - 50 रुपये...
गोलू (कुछ देर सोचकर) - तो फिर निक्कर ही सिल दो,
बस लंबाई पैरों तक कर देना...!!!

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3- चिंटू जंगल से जा रहा था... अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया.
भालू - अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.

Advertisement

4- चानू - यार मानू आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया.
मानू - अच्छा फिर क्या हुआ?
चानू - फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया. हमसे पंगा लिया..

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).

Advertisement
Advertisement