Viral Jokes in Hindi: हंसना स्वस्थ के लिए अच्छा होता है. दिनभर की थकान के बाद व्यक्ति को मेंटल स्ट्रेस से निजात पाने के लिए हंसना-मुसकुराना बेहद जरूरी है. आपके खुशमिजाज स्वभाव से लोग आपसे घुलना-मिलना पसंद करते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आप खिलखिला उठेंगे और अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1.) पत्नी रूठकर- तुम मेरा जरा भी ध्यान नहीं रखते.
पति- अरे एक तुम ही तो हो, जो मेरे इस घर को स्वर्ग बना सकती हो.
पत्नी- सचमुच डार्लिंग...कैसे?
पति- मायके जाकर.
2.) 70 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाई.
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं.
जज- वो कैसे?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं,
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं!!!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें https://www.aajtak.in/jokes
3.) मास्टर - भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है...?
रामू - भावना, इसमें सब बह जाते हैं...!!!
फिर रामू को नदी के रास्ते स्कूल से भागना पड़ा.
4.) मरीज- ऑपरेशन सही से करियेगा.
डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा.
मरीज- क्यूंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है.
यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).