Viral Jokes in Hindi: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्ट्रेस फ्री रहना बेहद जरूरी है. मानसिक तनाव न केवल व्यक्ति को डिप्रेशन का शिकार बनाता है बल्कि कई बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे और खुद को मानसिक तौर पर काफी हद तक स्वस्थ महसूस करेंगे.
1- एक अंकल ने गुल्लू से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है...?
गुल्लू ने जवाब दिया - अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं...!!!
2- राजू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
रामू- घरवाली
राजू- मतलब?
रामू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3- एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई...
कहा - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है.
पत्नी - कौन सा फायदा?
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
4- रामू - यार शादी के जोड़े कौन बनाता है?
श्यामू - भगवान बनाता है.
रामू- मैं तो दर्जी को सिलने दे आया.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).