Hindi Funny Jokes: हंसने से हमारा रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. हंसने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव दूर होने के साथ माइंड रिफ्रेश होता है. इसलिए हंसना और मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए जरूरी है.
> निक्की को दुखी देखकर किसी ने पूछा- क्यों टेंशन में हो?
निक्की- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख दिए, अब उसे पहचान नहीं पा रही हूं.
> मोनू - अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
राजू - मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
मोनू - नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो.
> दोस्त - तेरी गर्लफ्रेंड ने तुझसे ब्रेकअप क्यों किया?
सचिन- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी, इसलिए..
दोस्त - चेन चांदी की थी क्या?
सचिन- नहीं साइकिल की.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीलू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला - आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे
टीलू - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो...
> भाई- क्यों रो रही हो?
बहन- मेरे नंबर बहुत कम हैं.
भाई- कितने नंबर आए हैं?
बहन- केवल 90%
भाई- बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे तीन लड़के पास हो जाते हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)