Viral Jokes In Hindi: जीवन में यू तो दुखी होने के कई कारण होते हैं लेकिन हमें हर हाल में खुश रहना चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आप कई बीमारियों के दूर रह सकते हैं. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं धमाकेदार जोक्स. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
1) काका को रात में 12 बजे एक लड़की का फोन आता है...!
काका - हेलो कौन...?
लड़की - हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा...!
काका (खुश होकर) - कौन हैं आप...?
लड़की - तुझसे जुदा अगर हो जायेंगे तो खुद से भी हो जाएंगे जुदा..!
खुशी के मारे काका की आंखों में पानी आ गया,
वो बोले - तुम सच में मुझसे शादी करोगी...?
लड़की - इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बंनाने के लिए 8 दबाएं...!
2) पति - जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था, तो
फिर तुम्हारा चालान क्यों कटा...?
.
.
.
पत्नी - उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी,
इसलिए पुलिसवालों को दिखाया ही नहीं...!
3) एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी...!
फिल्म डायरेक्टर हीरो को सीन समझाते हुए कहने लगे-
तुम्हे अपने नौकर को आवाज लगाते हुए ये सीढ़िया उतरकर नीचे आना है...!
और जैसे ही तुम नीचे आओगे सामने शेर खड़ा होगा
बस तुम्हे शेर को कुछ देर घूरकर देखना है, समझ गए...?
हीरो - मैं तो समझ गया, लेकिन आपने शेर को सीन समझा दिया क्या...?
4) बेटा - पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी - वो कैसे बेटा?
बेटा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)