Viral Jokes in Hindi: हंसने से सेहत पर क्या असर होता है हम सभी इसके बारे में अच्छे से जानते हैं. हंसने से स्वास्थ्य के साथ-साथ मन भी खुशहाल रहता है. यहां पढ़ें मजेदार जोक्स.
1) एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया. बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया.
20 रुपये की इस किताब का नाम था...
30 दिन में डॉक्टर कैसे बनें!'
2) बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा-
ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं...?
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) मोनू अपने दोस्त को समझा रहा था कि जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं...!
जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं...!
और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें 'पतिदेव' कहते हैं...!
4) डाकू - हम लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं...!
बिल्लू - कोई बात नहीं, आपलोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना...!