Viral Jokes in Hindi: इंसान के जीवन में सभी तरह का समय आता है. कई बार हम इतना ज्यादा तनाव में होते हैं कि हंसना मुस्कुराना भूल जाते हैं. लेकिन हंसते मुस्कुराते रहने से इंसान का बुरा समय भी जल्दी निकल जाता है. आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1) पत्नी: क्या तुम मेरी तरह सब चीज मेरे साथ शेयर नहीं कर सकते
पति: अब क्या हुआ ??
पत्नी: तुम बहुत स्वार्थी हो
पति: भगवान के वास्ते अब बातओ भी , हुआ क्या है?
पत्नी: वो जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न I Hate You ....
पति ने microsoft को modification के लिए मेल किया है.
2) पत्नी : मैं बचूंगी नहीं मर जाउंगी!
पति : मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी : मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए?
पति : मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाउंगा!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) एक भिखारी की लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया.
दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा.
दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री.
4) बाप - कल रात घर क्यों नहीं आए...?
बेटा - दोस्त के घर पढ़ाई कर रहा था...!
बाप - कमीने, इतनी क्यों पीता है...
तुझे स्कूल छोड़े चार साल हो गए हैं...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)