Viral Jokes in Hindi: कहते हैं यदि आप हंसते मुस्कुराते हैं तो आपके बीमारियां आपके शरीर में घर नहीं कर सकती हैं. इसलिए कहते हैं की व्यक्ति को अपने आसपास हंसी खुशी का माहौल बनाकर रखना चाहिए. हम आपके लिए लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स
1) पत्नी - आज मैंने पेपर में पढ़ा कि शराब पीने से लीवर खराब हो जाता है...!
बंद कर दो प्लीज...!
पति - तुम कहती हो तो कर देता हूं...!
पत्नी - कितने अच्छे हो तुम...!
पति (कुछ देर बाद) - हां, मैंने पेपर वाले से बात कर ली, कल से पेपर नहीं डालेगा...!
पत्नी बेहोश...!
2) डब्लू- पति क्या होता है...?
बबलू - पति वह प्राणी है, जो भूत प्रेत से बेशक न डरे,
मगर पत्नी की चार मिस्ड कॉल खौफ पैदा करने के लिए काफी है...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) चिंटू उदास बैठा था...!
मिंटू - क्या हुआ, क्यों उदास बैठे हो...?
चिंटू - अरे यार पूछ मत, शादी से पहले मैंने भगवान से मांगा था कि अच्छी 'पकाने' वाली देना...!
लेकिन, यार जल्दबाजी में 'खाना' बोलना ही भूल गया था...!
4) किडनैपर - तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है...!
मां - बात करवाना जरा उससे...
किडनैपर ने बेटे को फोन दिया.
मां - तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)